पत्नी की घिनौनी करतूत पर आप भी नहीं करेंगे यकीन, FB फ्रेंड से अवैध संबंध बना रची थी ये साजिश
punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2016 - 12:51 PM (IST)

गोरखपुर: गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए एक हाईप्रोफाइल मर्डर केस का आखिरकार पर्दाफाश हो ही गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉक्टर पति और उसके 5 साल के मासूम बच्चे नितिन की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी अर्चना यादव ने ही की थी। उसने अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि आरोपी युवक और महिला का फेसबुक फ्रेंड अजय यादव शिकोहाबाद का रहने वाला है। वह सरकारी जूनियर हाई स्कूल में टीचर है और आठ महीने पहले लखनऊ में दोनों की मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे मुलाकातें बढऩे लगी और दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन बन गया। इस बीच अजय उससे मिलने चार बार गोरखपुर आया और उसके ससुराल पर ही रुका। पुलिस के मुताबिक हत्या से पहले और बाद में दोनों ने फिजिकल रिलेशन बनाया था।
20 जनवरी को योजना के मुताबिक, अजय अवध एक्सप्रेस से गोरखपुर पहुंचा और शाम को अर्चना के घर पर ही रुका। उस समय डॉक्टर अपने बेटे के साथ पड़ोस में एक पार्टी में गए हुए थे। बाद में दोनों आकर सो गए। अर्चना ने फिजिकल रिलेशन के बाद प्रेमी को बगल के ही कमरे में सुला दिया। रात 12:00 बजे के बाद अर्चना ने अजय के मोबाइल पर फोन करके पति और बच्चे के सो जाने की जानकारी दी। इसके बाद दोनों हथोड़ा लेकर कमरे में गए और ओम प्रकाश यादव का सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी।
इस बीच बेटे नितिन की भी दोनों ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को लूट का रूप देने के लिए दोनों ने कमरे का सामान बिखेर दिया। अजय ने अर्चना को बगल के कमरे में प्लान के तहत भेज दिया और बाहर की कुंडी बंद कर फरार हो गया।
शुक्रवार की सुबह न्यूज पेपर के माध्यम से अजय को पता चला कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। इसके बाद उसने अर्चना को लेकर भागने की योजना बनाई। लेकिन, उसके पहले ही पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास लकी ढाबे से उन्हें पकड़ लिया। दोनों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।