Hidden Gold In India: हो गया सबसे बड़ा खुलासा! भारत में छिपा है सोने का सबसे बड़ा गोल्डन खजाना

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 11:23 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: सोने की बात हो और भारत का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के आम लोगों के पास इतना सोना है, जितना दुनिया के बड़े-बड़े देशों की सरकारों के पास भी नहीं है? एक नई रिपोर्ट के मुताबिक भारत अब गोल्डन पॉवर के मामले में दुनिया में सबसे आगे निकल गया है।

कितना सोना है दुनिया के पास?

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, अब तक पूरी दुनिया में लगभग 2,16,265 टन सोना जमीन से निकाला जा चुका है। इसमें से एक बड़ा हिस्सा अब तक बैंकों, निवेशकों और आम जनता के पास मौजूद है।
लेकिन सवाल ये है कि सबसे ज्यादा सोना किसके पास है?

सरकारी रिजर्व में कौन सबसे आगे?

जब बात आती है सरकारों के पास मौजूद सोने की, तो अमेरिका नंबर 1 पर है।

  • अमेरिका के पास 8,134 टन सोना है

  • जर्मनी दूसरे नंबर पर है

  • तीसरे नंबर पर है चीन

  • चौथे नंबर पर है भारत, जिसके पास है 876 टन सरकारी सोना जो कि भारतीय रिज़र्व बैंक के पास सुरक्षित रखा गया है।

लेकिन जनता ने सबको पछाड़ा!

अब आता है सबसे दिलचस्प हिस्सा। रिपोर्ट बताती है कि सरकारी रिजर्व भले ही कम हो, लेकिन अगर आम लोगों के पास मौजूद सोने को देखा जाए तो भारत सबसे ऊपर है। भारतीय परिवारों के पास लगभग 24,000 टन सोना है, जो कि पूरी दुनिया के सेंट्रल बैंकों के कुल सोने से भी ज्यादा है। चीन की जनता इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जिनके पास लगभग 20,000 टन सोना है।

भारत में क्यों है इतना सोना?

भारत में शादी-ब्याह, तीज-त्योहार और धार्मिक परंपराओं में सोने की अहम भूमिका है। यही वजह है कि पीढ़ियों से सोना घरों में जमा होता रहा है।
इसके अलावा सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर भी देखा जाता है। महंगाई, मंदी या आर्थिक संकट के समय सोना सबसे भरोसेमंद विकल्प माना जाता है।

सोने में निवेश करना कितना फायदेमंद?

जानकारों के मुताबिक, सोना लंबे समय में बेहतर रिटर्न देता है।

  • भारत में इस समय सोने की कीमत पहुंच गई है 95,240 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह ट्रेड कर रहा है 3,333 डॉलर प्रति औंस पर

  • बीते एक साल में सोने ने करीब 40% का रिटर्न दिया है

क्या अब सोना खरीदना चाहिए?

विशेषज्ञों का मानना है कि हर व्यक्ति को अपने निवेश पोर्टफोलियो का 10% हिस्सा सोने में रखना चाहिए। चाहे आप गोल्ड ज्वेलरी लें, गोल्ड बॉन्ड खरीदें या डिजिटल गोल्ड — यह आपके फाइनेंशियल फ्यूचर को मजबूत बनाने में मदद करेगा।

भारत का गोल्डन फ्यूचर

भारत में सोने की खपत और स्टोरेज को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत गोल्डन सुपरपावर बन चुका है। आने वाले समय में यह खजाना देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, आर्थिक स्थिरता बनाए रखने और निवेश के विकल्पों में सबसे ऊपर बने रहने में बड़ी भूमिका निभाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News