IRCTC Current Booking: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: करंट टिकट बुकिंग सिस्टम से कराए कंफर्म टिकट, जाने कैसे करें बुकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रेल यात्रियों को अक्सर वेटिंग लिस्ट और तत्काल टिकट बुकिंग की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, भारतीय रेलवे (IRCTC) समय-समय पर अपनी टिकट बुकिंग सेवाओं में सुधार करता रहता है। अब रेलवे का करंट बुकिंग सिस्टम यात्रियों के लिए बड़ी राहत बन सकता है। इस सुविधा के तहत, चार्ट बनने के बाद भी खाली बर्थ के लिए कंफर्म टिकट मिल सकता है। आइए जानते हैं, यह सिस्टम कैसे काम करता है और कहां से टिकट बुक की जा सकती है।

क्या है करंट टिकट बुकिंग सिस्टम?

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC ऐप समेत कई डिजिटल सेवाएं शुरू की हैं। आमतौर पर, ट्रेन का चार्ट उसके प्रस्थान से लगभग 4 घंटे पहले तैयार किया जाता है। चार्ट बनने के बाद, जो सीटें खाली रह जाती हैं, उन्हें करंट बुकिंग के जरिए उपलब्ध कराया जाता है।

IRCTC करंट टिकट सिस्टम के फायदे:
-चार्ट बनने के बाद भी टिकट बुकिंग का विकल्प
-यदि बर्थ उपलब्ध है तो तुरंत कंफर्म टिकट मिलने की संभावना
-टिकट बुकिंग IRCTC ऐप और रेलवे स्टेशन काउंटर से की जा सकती है

चार्ट बनने के बाद कितनी देर तक मिल सकती है टिकट?

  • ट्रेन का चार्ट 4 घंटे पहले तैयार हो जाता है।
  • चार्ट बनने के साढ़े तीन घंटे बाद तक करंट टिकट बुक की जा सकती है।
  • टिकट तभी मिलेगा जब कोई सीट खाली होगी।

कैसे करें करंट टिकट की बुकिंग?

यदि आपका टिकट कंफर्म नहीं हो पाया है, तो आप IRCTC ऐप या रेलवे स्टेशन के PRS काउंटर से करंट टिकट बुक कर सकते हैं।

स्टेप 1: IRCTC ऐप या वेबसाइट खोलें।
स्टेप 2: अपनी यात्रा की डेस्टिनेशन और तारीख भरें।
स्टेप 3: उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट देखें और CURR_AVBL (करंट उपलब्धता) विकल्प चुनें।
स्टेप 4: अगर सीट उपलब्ध है, तो पेमेंट करके टिकट बुक कर लें।
स्टेप 5: कंफर्म टिकट के साथ आराम से अपनी यात्रा करें।

IRCTC का करंट टिकट बुकिंग सिस्टम उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है, जो अंतिम समय में कंफर्म टिकट पाने की उम्मीद रखते हैं। अगर सीट उपलब्ध होती है, तो चार्ट बनने के बाद भी टिकट बुक किया जा सकता है। त्योहारों और छुट्टियों के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News