पाकिस्तान का ये दिग्गज क्रिकेटर खेलते वक्त मैदान पर गिरा, एम्बुलेंस से ले जाया गया हॉस्पिटल, हालत नाजुक
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 12:34 PM (IST)

खेल डेस्क: पूरे क्रिकेट जगत में शोर मच गया जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान एक बड़ा हादसा देखने को मिला, जब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को फील्डर के थ्रो से जबड़े में गंभीर चोट लग गई। यह घटना माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर घटी, जब इमाम नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे और फील्डर ने गेंद तेजी से थ्रो की। चोट इतनी गंभीर थी कि इमाम दर्द से कराहने लगे और उन्हें मैदान पर ही डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी। मेडिकल स्टाफ ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें एम्बुलेंस के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया।
Imam-ul-Haq had to retire hurt after being struck by a throw towards the non-striker's end... Usman Khan has been named as the concussion substitute
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 5, 2025
▶️ https://t.co/LueW2Vwm34 #NZvPAK pic.twitter.com/ZyCbDhCQZu
दर्शक और खिलाड़ी हुए सन्न
इमाम की यह हालत देखकर दर्शक और साथी खिलाड़ी स्तब्ध रह गए। मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया और पूरा स्टेडियम सन्नाटे में डूब गया। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट और फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित नजर आए। अब सभी की निगाहें मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हैं जिससे पता चले कि इमाम की चोट कितनी गंभीर है और क्या वह आगे खेलने में सक्षम होंगे या नहीं। इस घटना ने मैच की दिशा को भी प्रभावित किया और पाकिस्तानी टीम के मनोबल पर असर पड़ा।
टीम पर असर
पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक एक अहम बल्लेबाज हैं और उनका यूं अचानक मैदान से बाहर जाना टीम के लिए एक बड़ा झटका है। खासकर एक महत्वपूर्ण मुकाबले में जब टीम को उनके अनुभव और तकनीक की जरूरत थी।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने इमाम के जल्दी ठीक होने की दुआएं की हैं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #PrayForImam ट्रेंड करने लगा है।