शख्स ने प्लेन में पी बीड़ी, हुआ गिरफ्तार तो कहा- ''मैं ट्रेन में जाता हूं तो...''

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु जा रहे अकासा एयर की उड़ान में ‘बीड़ी' पीने के आरोप में राजस्थान के एक यात्री को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वह पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मारवाड़ क्षेत्र का 56 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार को अहमदाबाद में विमान में सवार हुआ था।

यात्रा के दौरान वह शौचालय गया और उसने धूम्रपान किया। उन्होंने बताया कि विमान में मौजूद कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और बेंगलुरु पहुंचने पर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान यात्री ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार विमान से यात्रा कर रहा है और उसे नियमों की जानकारी नहीं है।

उसने यह भी बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान वह शौचालय में धूम्रपान करता था और विमान में भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बताया कि यात्री पर दूसरों की जान जोखिम में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News