कैंसर को मात देने के बाद, अब IPL 2025 में इस दिग्गज की होगी वापसी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले एक बेहद प्रेरणादायक खबर सामने आई है। मशहूर कमेंटेटर एलन विल्किंस ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देने के बाद अपनी शानदार वापसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और एक बार फिर आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आएंगे।
 


युवराज सिंह की याद दिलाता है ये कमबैक

एलन विल्किंस की यह वापसी क्रिकेट फैंस को एक और योद्धा की याद दिला रही है—युवराज सिंह की। 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह ने भी कैंसर से लड़ाई लड़ी थी और 2012 में भारतीय टीम में वापसी की थी। उस वक्त उन्होंने पूरे देश को भावुक कर दिया था। अब एलन की वापसी ने भी फैंस के दिलों को छू लिया है।

गले के कैंसर से जीती जंग

एलन विल्किंस को गले का कैंसर हो गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने पहले साझा नहीं की थी। लेकिन अब जब वह ठीक हो चुके हैं, उन्होंने एक भावुक पोस्ट में लिखा— "ये जानकर कि मैं गले के कैंसर से पूरी तरह ठीक होने के बाद IPL में काम करने के लिए भारत जा रहा हूं, मुझे अविश्वसनीय रूप से अच्छा और फिर से युवा महसूस हो रहा है। कभी हार मत मानो।" उनकी ये पोस्ट वायरल हो चुकी है और क्रिकेट जगत में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

एलन विल्किंस का शानदार क्रिकेट करियर

एलन विल्किंस का जन्म वेल्स, इंग्लैंड में हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व तो नहीं किया, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा।

  • 107 प्रथम श्रेणी मैच

  • 243 विकेट

  • 104 लिस्ट-A मैच

  • 153 विकेट

एक गंभीर कंधे की चोट के कारण एलन को क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही वो हर क्रिकेट फैन के दिल में बस गए।

भारत में भी हैं एलन के जबरदस्त फैंस

एलन विल्किंस भारत में भी बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी अंग्रेजी कमेंट्री में जो अंदाज़ और जुनून होता है, वह दर्शकों को काफी पसंद आता है। IPL में उनकी आवाज न केवल मैच को रोमांचक बनाती है बल्कि एक अलग ही भावनात्मक कनेक्शन जोड़ देती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News