‘अशिक्षित महिलाएं अधिक बच्चों को जन्म देती हैं’

punjabkesari.in Friday, May 13, 2016 - 12:34 AM (IST)

अहमदाबाद : पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि ‘‘अशिक्षित महिलाएं अधिक बच्चों को जन्म देती हैं’’ क्योंकि वे घर पर ही रहती हैं और ‘‘अपने निर्णय स्वयं लेने में सक्षम नहीं होतीं।’’ किरण ने यहां एक समारोह में कॉलेज छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सर्वेक्षण दिखाते हैं कि अशिक्षित महिलाएं अधिक बच्चों को जन्म दे रही हैं। वे कोई अपराध नहीं कर रहीं हैं लेकिन उनके पास काम करने के लिए बाहर जाने वाली शिक्षित महिलाओं की अपेक्षा अधिक समय होता है।
 
अशिक्षित महिलाएं घर पर रहती हैं और वे अपने निर्णय स्वयं लेने में सक्षम नहीं होतीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरक्षण के कारण कमजोर छात्र इंजीनियरिंग कॉलेजों में आते हैं और वे इस पाठ्यक्रम के लिए तैयार नहीं होते। क्या हम उन कमजोर छात्रों को छोड़ देंगे जो आरक्षण के कारण दाखिला प्राप्त करते हैं और इस तरह के पाठ्यक्रम के लिए तैयार नहीं होते? उन्हें योग्य छात्रों द्वारा पढ़ाया जाना चाहिए ताकि वे अयोग्य नहीं रहें।’’ उन्होंने जेएनयू, एचसीयू जैसे विश्वविद्यालयों में पैदा हो रही समस्याओं के लिए ‘‘शिक्षकों एवं प्रशासन के बीच संवाद समाप्त’’ होने को जिम्मेदार ठहराया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News