पंजाब की टैक्सियां दिल्ली में होंगी बैन!

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2016 - 08:09 PM (IST)

नई दिल्ली : अपने कोरे फैसलों के लिए मशहूर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब-हरियाणा को झटका देने की तैयारी कर चुके हैं। ऑड इवन के बाद वे दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बाहरी राज्यों की उन टैक्सियों पर नकेल कसने वाले हैं जो डीजल पर चलती हैं। प्रदेश सरकार का कहना है कि ये गाडिय़ां दिल्ली में बहुत अधिक प्रदूषण फैलाती हैं। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल कहते हैं कि इस मुद्दे पर एक दो दिन में हम कड़ा फैसला लेने जा रहे हैं। 
 
दरअसल दिल्ली में टैक्सी सीएनजी से चलती है जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आने वाली टैक्सियां डीजल से चलने वाली हैं। इसी साल जनवरी में जब ऑड इवन फार्मूला आया था तब बड़ी संया में दूसरे राज्यों की डीजल टैक्सियां दिल्ली में दौड़ रही थी क्योंकि टैक्सी को ऑड इवन से छूट थी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News