जब पीएम मोदी के संबोधन के बीच मे ही जोर-जोर से हंसने लगे राहुल गांधी

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2015 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान दिवस के मौके पर लोकसभा में भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को याद कर संविधान के महत्व पर बल दिया। जब पीएम मोदी जब संबोधन कर रहे थे तो उस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जोर-जोर से हंसते नजर आए। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया राहुल किस बात पर हंसे। इस दौरान उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, केसी वेणुगोपाल और दीपेंद्र हुड्डा बैठे थे। 
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा उनके साथियों ज्योतिरादित्य सिंधें और दीपेंद्र हुड्डा के ठहाके लगभग आधे मिनट तक चलते रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी खराब संविधान का भी क्रियान्वयन अगर सही तरीके से किया जाए तो वह देश के लिए बेहतर साबित हो सकता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की तारीफ भी की।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News