पीएम मोदी से मिले इमरान खान,भारत-पाक क्रिकेट सीरीज पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2015 - 12:30 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की जिस दौरान दोनों ने आशा जताई कि हाल के घटनाक्रम से दोनों देशों के बीच घनिष्ट संबंध बनेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि ‘‘उनके अनुरोध पर’’ पाकिस्तान के संसद सदस्य खान ने प्रधानमंत्री से भेंट की।  क्रिक्रेटर से नेता बने इमरान ने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया। 
 
बयान में कहा गया है, ‘‘शिष्टाचार भेंट में उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे दोनों देशों के संबंध घनिष्ट होंगे। ’’भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर जमी बर्फ बुधवार को तब पिघली थी जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान दोनों देशों ने समग्र वार्ता करने का फैसला किया था।   
 
इमरान ने कहा, ‘‘हम बंटवारे की पहली पीढ़ी हैं इसलिए हमने काफी नफरत भरी कहानियां सुनी हैं। और हमारे जैसे लोग दोनों देशों में हैं। लेकिन जब मैंने क्रिकेटर के रूप में भारत का दौरा किया तो मैंने महसूस किया कि हम समान लोग हैं जो एक जैसे गीत सुनते हैं और जिनकी पसंद एक जैसी है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में एकमत है। इसलिए हमें दूरी पाटने की कोशिश करनी चाहिए दूरी पैदा करने की नहींं।’’  
 
इस बीच 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने भारत-पाक क्रिकेट पर सतर्क जवाब दिया। कपिल ने कहा, ‘‘खिलाडिय़ों को एक दूसरे के खिलाफ खेलने में कोई समस्या नहीं है लेकिन आप सरकार की नीति के खिलाफ नहीं जा सकते। बोर्ड निश्चित तौर पर खेलना चाहता है लेकिन इमरान, कपिल और सचिन का नजरिया मायने नहीं रखता। अंत में सरकार का फैसला मायने रखता है।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News