उपग्रह से दिखा वायुसेना के लापता विमान का मलबा!

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2016 - 02:15 AM (IST)

नई दिल्ली: उपग्रह से ली गयी तस्वीरों में संभावित रूप से समुद्र में वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मलबा देखा गया है, जिसके बाद से जहाजों और विमानों ने उस जगह पर जोर शोर से तलाश शुरू कर दी है।   आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि उपग्रह से ली गई तस्वीरों में समुद्र में कोई तैरती हुई चीज देखी गई है। जहाज और विमान उस इलाके में सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं लेकिन अब तक कुछ ठोस नहीं दिख पाया है। 
 
इस विमान ने तम्बारम वायुसेना स्टेशन से 22 जुलाई को सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन 16 मिनट बाद ही चेन्नई से 150 नॉटिकल मील की दूरी पर बंगाल की खाड़ी के ऊपर रडार से इसका संपर्क टूट गया था। इसका सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पोर्ट ब्लेयर उतरने का समय था। इस विमान में चालक दल के छह सदस्य, वायुसेना, नौसेना एवं तटरक्षक बलों के 15 जवान और आठ नागरिक सवार थे। बंगाल की खाड़ी में लापता होने के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी विमान का पता नहीं चल पाया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News