राष्ट्रपति भवन को बम से उड़ाने की मिली धमकी

punjabkesari.in Monday, May 16, 2016 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्ली : सुरक्षा अधिकारी आज उस वक्त हरकत में आ गए जब एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूप को फोन करके राष्ट्रपति भवन को ‘उड़ाने’ की धमकी दी। यह फोन शाम करीब 6:30 बजे आया और इसके बाद सुरक्षा बलों की कई टीमें बम निरोधक दस्ते के साथ राष्ट्रपति भवन के परिसर की तरफ रवाना हो गईं। 
 
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने बताया, ‘‘हम पूरी जांच कर रहे हैं और फोन करने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिसने राष्ट्रपति भवन को उड़ाने की धमकी दी थी।’’ फोन करने वाले व्यक्ति ने राष्ट्रपति भवन में विस्फोटक होने का दावा किया था। फोन करने वाले के स्थान का पता लगा लिया गया है और उसे पकडऩे के लिए एक टीम भेज दी गई है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News