संघ परिवार के नेताओं के विवादास्पद बयान ना सुनें लोग :अमित शाह

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने संघ परिवार के नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादास्पद बयानों से पूरी तरह से किनारा करते हुए आज कहा कि लोग सिर्फ सरकार की बात सुनें। शाह ने मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर विकास पर्व पखवाड़े की शुरुआत करते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि वीरवार को सहारनपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने विकास के मुद्दों पर भी बात केन्द्रित रखी लेकिन बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के भड़काऊ एवं विवादास्पद बयानों को कैसे काबू रखेंगे।
 
शाह ने कहा कि लोग अगर सिर्फ सरकार की बात सुनेंगे तो कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में बजरंग दल के सशस्त्र प्रशिक्षण शिविर चलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर कहीं कोई गैर कानूनी गतिविधि हो रही है तो उसे राज्य सरकार को देखना चाहिए, बशर्ते वहां वाकई में कोई गैर कानूनी गतिविधि हो। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा ने समान नागरिक संहिता, राम मंदिर एवं धारा 370 के मुद्दों को छोड़ दिया है, भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये मुद्दे पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में रहे हैं और आज भी हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News