डायबिटीज मरीजों के लिए बड़ी राहत, IIT मद्रास ने बनाया बिना दर्द के शुगर जांचने वाला डिवाइस

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 09:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मधुमेह (Diabetes) रोगियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी क्रांतिकारी डिवाइस तैयार की है, जो बिना किसी दर्द या सुई की चुभन के शुगर लेवल की जांच कर सकेगी। यह डिवाइस खासतौर पर उन डायबिटीज मरीजों के लिए बनाई गई है, जिन्हें रोज़ाना या नियमित अंतराल पर अपना शुगर लेवल जांचना पड़ता है और उन्हें पारंपरिक मशीनों से होने वाले हल्के दर्द से गुज़रना पड़ता है।

क्या है मौजूदा समस्या?
अभी तक ब्लड शुगर की जांच के लिए उपयोग की जाने वाली अधिकांश मशीनों में उंगली में एक स्ट्रिप (सुई) चुभोकर रक्त का नमूना लिया जाता है, जिससे हल्की चुभन महसूस होती है। बाज़ार में कंटीन्यूअस ग्लूकोज मॉनिटरिंग (CGM) जैसे डिवाइस भी उपलब्ध हैं, लेकिन वे काफी महंगे होते हैं। इस वजह से, अधिकतर लोग ग्लूकोमीटर से ही जांच करते हैं, जिसमें दर्द एक बड़ी समस्या है।

आईआईटी का नया समाधान
इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिकों ने यह नया डिवाइस विकसित किया है।

प्रोफेसर स्वामीनाथन के अनुसार, इस नए डिवाइस में उंगली में सुई चुभने जैसी परेशानी नहीं होगी और यह बेहतर तरीके से टेस्ट किया जाएगा।

यह डिवाइस रीयजेबल इलेक्ट्रॉनिक्स (Reusable Electronics) से बना है, जो इसे मौजूदा मशीनों की तुलना में काफी सस्ता बनाएगा।

डिवाइस में लो पावर डिस्प्ले और एक डिस्पोजेबल माइक्रोनीडल सेंसर है।

प्रोफेसर स्वामीनाथन कहते हैं कि इस कम कीमत वाले डिवाइस की मदद से लोग घर पर ही आसानी से शुगर लेवल जांच सकेंगे और उन्हें किसी लैब या अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, इसका असली फायदा तभी होगा जब आम लोगों में इसके क्लिनिकल परिणाम भी संतोषजनक मिलें।

भारत में डायबिटीज का बढ़ता बोझ
भारत में डायबिटीज के 10 करोड़ से अधिक मरीज हैं, और खानपान की गलत आदतों तथा बिगड़े हुए लाइफस्टाइल के कारण हर साल इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चूंकि डायबिटीज एक बार होने के बाद खत्म नहीं होती, इसे केवल नियंत्रित ही किया जाता है। ऐसे में, कुछ मरीज दिन में दो से तीन बार तक अपना शुगर लेवल जांच करते हैं। आईआईटी के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया यह 'पेनफ्री' (Pain-free) डिवाइस लाखों लोगों को शुगर जांच की सुविधा में बड़ी राहत देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News