GST बिल पर PM मोदी, मनमोहन-सोनिया की बात हुई

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2015 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर आम सहमति बनाने की सरकार की कोशिश के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज यहां प्रधानमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सुबह सोनिया गांधी और डॉ सिंह को फोन करके चाय पर आमंत्रित किया था। संसद में प्रधानमंत्री के भाषण के बाद सोनिया गांधी और डॉ सिंह सात रेसकोर्स रोड स्थिति प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और मोदी से मुलाकात कर जीएसटी पर चर्चा की। 
 
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। सरकार जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण विधेयक को शीतकालीन सत्र में ही पारित कराना चाहती है और मोदी ने खुद कांग्रेस नेताओं को फोन करके इस पर सहमति बनाने का प्रयास किया है। गौरतलब जीएसटी विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और राज्यसभा में इसे पारित कराना मोदी सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। सरकार का इरादा जीएसटी को अगले वर्ष अप्रैल लागू करना है। जीएसटी कर ढांचे में सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है और इससे अर्थव्यवस्था में दो प्रतिशत तक की वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News