सोनिया, राहुल के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2015 - 01:05 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नेशनल हेराल्ड विवाद में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। 26 जून 2014 को कांग्रेस की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत के बाद दोनों नेताओं को दिल्ली में एक निचली अदालत ने सम्मन भेजा है। शिकायत में स्वामी ने अंगेजी दैनिक नेशनल हेराल्ड का स्वामित्व प्राप्त करने में धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी का आरोप लगाया है।

इसके अलावा सोनिया और राहुल, कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, महासचिव ऑस्कर फर्नांडीस और सुमन दुबे से भी इस मामले में नामित किया गया इन सभी ने उच्च न्यायालय की निचली अदालत के फैसले पर स्टे डाल जुलाई 2014 को सम्मन के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News