‘कुछ लोग अगर हिंदुओं को गाली नहीं देते तो उन्हें डायरिया हो जाता है’

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2015 - 09:17 PM (IST)

नई दिल्ली : दादरी में कथित तौर पर गौमांस खाने को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की घटना को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों की आलोचनाओं के बीच विश्व हिंदू परिषद ने आज आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए हिंदुओं को गाली देना फैशन बन गया है और एेसा नहीं करने पर उन्हें डायरिया हो जाएगा। विहिप के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘‘कई लोगों ने हिंदुओं के खिलाफ और हिंदू जागरण के लिए काम कर रहे लोगों के खिलाफ आरोप लगाए हैं। मेरी राय स्पष्ट है कि कुछ लोग अगर हिंदुओं को गाली नहीं देंगे तो उन्हें डायरिया हो जाएगा।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘उनका डायरिया तभी ठीक होता है जब वे हिंदुओं को गाली बक देते हैं। मैं एेसे लोगों का विरोध नहीं करता। लेकिन उनके लिए हिंदुओं को गाली देना फैशन बन गया है।’’ राय ने विहिप नेता अशोक सिंघल के जीवन पर आधारित एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम से अलग यह बयान दिया। समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे। राय ने कहा कि अगर कानून के खिलाफ कुछ हुआ है तो अदालत फैसला करेगी कि क्या गलत हुआ और कौन दोषी है। 
 
हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए हिंदूवादी संगठनों को गाली देना और कुछ नहीं बल्कि ‘गैरजिम्मेदाराना व्यवहार’ है। राय ने कहा, ‘‘हमने इस तरह की हत्याओं की हमेशा निंदा की है। इन हत्याओं से किसी को क्या मिलेगा? हम हत्याओं की सीख नहीं देते, स्नेह सिखाते हैं। हम भारतीय हिंदू हैं, हमें विरोध स्वीकार होता है। भारत अथवा हिंदू समाज दुनिया की प्राचीनतम विचारधारा है और मतभेद को भी स्वीकार करती है।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News