जमानत मिलने के बाद आज दोपहर 12 बजे हनुमान मंदिर जाएंगे CM अरविंद केजरीवाल

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 06:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत प्रदान की है। जेल से रिहा होने के बाद, सीएम केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर जाएंगे, जो उनके लिए विशेष महत्व रखता है।

सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि वह देश को कमजोर करने के प्रयास में जुटी राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जेल में बिताए गए समय ने उनके हौसले को और मजबूत किया है।

सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटों बाद, शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते ही, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नीली कमीज पहने हुए केजरीवाल ने एक वाहन से समर्थकों को संबोधित करते हुए "इंकलाब जिंदाबाद" और "वन्दे मातरम्" जैसे नारे लगाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News