आर्मी चीफ की पाकिस्तान को खुली चेतावनी, आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 09:26 PM (IST)

नई दिल्लीः सीमा पार से पोषित आतंकवाद पर आर्मी चीफ बिपिन रावत एक बार फिर गरजे। उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठ बंद न हुई तो देश की आर्मी दोबार सर्जिकल स्ट्राइक करेगी और दुश्मन को उसकी जमीन में घुसकर मारेंगे।

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को खुले तौर पर पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों को चेतावनी दी है। रावत ने कहा, 'सरहद के उस पार जो आतंकवादी हैं, वो तैयार बैठे हैं। हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे हैं।' 

इतना ही नहीं जनरल रावत ने इससे आगे बढ़कर बेहद सख्त अंदाज में आतंकियों को चेताया। उन्होंने कहा, 'वो (आतंकवादी) इधर आएंगे, हम उनको रिसीव करके, ढाई फीट जमीन के नीचे भेजते रहेंगे।' 

जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक की भी चेतावनी दी। जनरल रावत ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए एक संदेश देना था, जो हमने दिया। अगर वो नहीं समझेंगे तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी।'

इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में जैश-ए मोहम्मद के जिन 4 आतंकियों को ढेर किया गया है, वो दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की रणनीति के तहत ही वहां आए थे। मगर, सुरक्षाबलों ने पहले ही उनके नापाक इरादों को खाक कर दिया।

हालांकि, अभी खतरा टला नहीं है। बताया जा रहा है कि ये चारों जैश-ए मोहम्मद के जिस ग्रुप का हिस्सा थे, उसमें कुल 15 आतंकी थे। आतंकियोें का ये ग्रुप उत्तरी कश्मीर से भारत की सरहद में दाखिल हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News