मंगलवार के दिन इन चीजों की खरीदारी डाल न दे आपको परेशानी में

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2016 - 01:03 PM (IST)

मंगलवार हनुमान जी की पूजा और मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सबसे उत्तम दिन है। जीवन की किसी भी कठिन लड़ाई में जीत का वरदान चाहते हो, परीक्षा में पास होना हो या मुकदमों में जीत हासिल करना हो, रुके काम पूरे करने हो या दुश्मनों से पार पाना हो, हनुमान जी हर मुराद पूरी करते हैं। ज्योतिष की दृष्टि से मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के निमित्त उपासना करने से मंगल दोष समाप्त होता है। जिनकी लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है वे मंगली कहलाते हैं। मंगल दोष के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कुछ चीजों की खरीदारी से बचना चाहिए। 

मंगलवार को न खरीदें यह सामान
 
* दूध को काढ़ कर बनाई गई मिठाई जैसे रबड़ी, बर्फी, कलाकंद, छेना आदि
 
* काले रंग के वस्त्र
 
* लोहे का सामना
 
* श्रृंगार का सामान
 
* सौंदर्य प्रसाधन
 
* लोहे और स्टील के बर्तन
 
* नेल कटर, कैंची, छुरी और धार वाली चीजें  
 
* मांस और मदिरा
 
मंगलवार को खरीदें यह सामान
 
* कठिन एवं असाध्य रोगों पर विजय प्राप्त करने के लिए कुष्मांड यानि हरा पेठा खरीदकर हनुमान मंदिर में चढ़ा कर आएं। 
 
* हनुमान जी को खुश करने और मंगल देव से कृपा प्राप्त करने के लिए बूंदी के लड्डू अथवा बूंदी का प्रसाद बांटे।
 
*  शनि देव को नारियल और पेठे की बलि दें। इससे वो सदा आप पर अपनी कृपा दृष्टि रखेंगे।
 
* मंगलवार के दिन मंगल ग्रह हावी रहता है जो गर्मी पैदा करता है इसलिए हर मंगलवार आम, खजूर और अनानास खरीद कर घर लाएं और सभी पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर खाएं। 
 
* लाल रंग की गाय को गुड़ खरीदकर खिलाएं। घर में गुड़ से बना कोई भी मिष्ठान बनाएं।
 
* गरीब बालको में लाल रंग की मिठाई बांटें।
 
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News