शुभ मुहूर्त में करें निर्जला एकादशी का आरंभ, मिलेगा 24 एकादशियों का पुण्य

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2016 - 10:01 AM (IST)

इस बार निर्जला एकादशी 15 जून, बुधवार की सायं 7.25 पर आरंभ होकर अगले दिन 16 जून, वीरवार  की प्रात: 9.55 तक रहेगी। इस दिन निराहार व्रत रख कर भगवान विष्णु उपासना तथा यथाशक्ति दान करने से सभी एकादशियों के पुण्य प्राप्त हो जाते हैं। एकादशी के सूर्योदय से द्वादशी के सूर्य निकलने तक जल ग्रहण न करने के विधान के कारण ही इसे निर्जला एकादशी कहते हैं। पूरे साल की 24 एकादशियों के व्रत न भी किए जाएं तो भी इस अकेले निर्जला एकादशी का पूरा फल मिल जाता है। 

ये भी पढ़ें

निर्जला एकादशी व्रत कथा

16 जून को है निर्जला एकादशी जानिए, महत्व और व्रत विधि

निर्जला एकादशी: राशि अनुसार करें दान, 100 पीढ़ियों को होगी परमधाम की प्राप्ति

कलयुग में तपस्या का फल पाने के लिए, शास्त्रों के अनुसार रखें एकादशी व्रत

स्वर्ग की इच्छा है तो करें यह व्रत, 8 वर्ष से छोटे और 80 वर्ष से वृद्ध को इससे छूट

इस साल यह एकादशी तुला राशि और चित्रा नक्षत्र पर पड़ रही है, अत: इस राशि वालों पर व्रत रखने व दानादि से शनि की साढ़ेसाती जो 26 जनवरी 2017 तक है के दुष्परिणामों में भी राहत रहेगी। ज्येष्ठ मास की इस शुक्ल पक्ष की एकादशी पर पांडवों ने भी व्रत रखा था इसलिए इसे ‘भीमसेनी एकादशी’ भी कहते हैं।

—मदन गुप्ता सपाटू  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News