अनोखी रस्म करने से होता है खुशहाल शादीशुदा जीवन का आरंभ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2015 - 04:00 PM (IST)

हिन्दू शादियों में बहुत सारे रिति-रिवाज निभाए जाते हैं। कुछ रिवाज ऐसे होते हैं जिन्हें प्राचीन काल से निभाने की पंरपरा चली आ रही है लेकिन कुछ रस्में ऐसी होती हैं जो विशेष समुदायों द्वारा ही निभाई जाती हैं।
 
पारसी समुदाय में विवाह के चार दिन पूर्व माधवसारो नाम की रस्म निभाने की पंरपरा  है। इसके बाद ही शादी से संबंधित अन्य कार्यक्रमों का शुभ आरंभ किया जाता है। यह रस्म लड़का-लड़की के सुखद शादीशुदा जीवन की कामना के लिए निभाई जाती है।
 

वर आैर वधु परिवार के सभी लोग लाल रंग के कपड़े पहन कर अपने-अपने घर में छोटे से गमले अथवा बर्तन में आम का पौधा रोपित किया जाता है। पारसी लोग मानते हैं की आम का पौधा को दंपत्ति के जीवन में खुशहाली लाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News