सूरदास जयंती: आज इन राशियों के जीवन में नहीं रहेगी खुशियों की कमी

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर नहीं सकेंगे, कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी  हटेगी।

Sun Transit 2024: 14 मई को सूर्य करेंगे वृष राशि में प्रवेश, इन 04 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

वृष: व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा नतीजा देगी, सरकारी कामों में आपकी पैठ, बोलबाला बना रहेगा।

आज का पंचांग- 12 मई, 2024

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा बेहतर, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान, मगर गले में खराबी का डर।

आज का राशिफल 12 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : खर्चों का जोर, अर्थ तंगी भी महसूस हो सकती है, लेन-देन के काम ध्यान से करें, ताकि आपकी कोई पेमैंट किसी के नीचे न फंस जाए।

Tarot Card Rashifal (12th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

लव राशिफल 12 मई-  दीवाना बना दीजिये, एक बार देख लीजिये

तुला : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी प्रभावी, विजयी रहेंगे, मान सम्मान की प्राप्ति।

Ganga Saptami: कई शुभ योगों में पड़ रही गंगा सप्तमी, शुभ फलों की प्राप्ति के लिए जानें किस योग में करें पूजा 

कन्या: अफसरों के साफ्ट रुख के कारण कोई सरकारी बाधा समस्या हल हो सकती है मगर गिरने-फिसलने का डर रहेगा।

Shri Badrinath Dham: आज खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट

वृश्चिक: खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए, क्योंकि पेट के बिगड़ने का डर रहेगा, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखें।

Astrology Tips: सप्ताह के सातों दिन करें ये काम, हर कार्य में मिलेगी सफलता

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कामकाजी सफर भी संतोषजनक रहेगा, मगर शीत वस्तुएं परहेज के साथ यूज करें।

Weekly Tarot Horoscope (12th -18th May): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

मकर: टैंस, डावांडोल तथा अस्थिर मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कुम्भ :  आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, इज्जत मान की प्राप्ति, कोई स्कीम भी सिरे चढ़ेंगी।

आपका राशिफल- 12 मई,  2024

मीन: जायदादी कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु भी कमजोर रहेंगे मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ परेशानी बनी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News