Yahoo के इस एप से टैक्स्ट के साथ होगी वीडियो चैट

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2015 - 03:45 PM (IST)

जालंधर : सर्च इंजन और मैसेंजर की जानी-मानी कंपनी Yahoo ने नया मैसेजिंग एप लांच किया है। Yahoo के इस एप का नाम Livetext है और इससे यूजर टेक्स्ट मैसेज के साथ अपने फेस की फोटो भी भेज सकेंगे। हैंगआउट, फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप के कारण Yahoo मैसेंजर की घटती लोकप्रियता के कारण इस एप को लांच किया गया है।

फिलहाल इस एप को iOS यूजर्स के लिए लांच किया गया है और एंड्रायड ओएस पर इसे कब लांच किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि Yahoo का Livetext एप वाइबर, फेस टाइम और स्काइप की तरह लाइव टेक्स्ट वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट नहीं करता।

Yahoo ने बिती 11 जुलाई को हॉन्ग-कॉन्ग में Livetext को लांच किया था। इस एप के बारे में कंपनी का कहना है कि Livetext वीडियो और टेक्स्ट एक नया एक्सपेरिमेंट है और यह सिंपल कनवर्सेशन को फन एक्सपीरियंस बनाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News