7,000 में मिलेगा इंटेल का 64 बिट पर चलने वाला ‘Computer’

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 09:30 PM (IST)

वाशिंगटन : कंप्यूटर साॅफ्टवेयर कंपनी Canonical ने इंटेल कंप्यूटर स्टिक की घोषणा की है जो विश्व भर में उपलब्ध करवाई जाएगी। जहां इंटेल कंप्यूटर स्टिर का पहला वर्जन विंडोज पर चलता है वहीं Canonical द्वारा पेश की गई इंटेल कंप्यूटर स्टिक Ubuntu आॅप्रेटिंगस सिस्टम पर काम करती है।

Ubuntu ओएस पर चलने वाले इस कंप्यूटर स्टिक की कीमत 110 डाॅलर ( करीब 7,000 रुपए) रखी गई है। इंटेल कंप्यूटर स्किट को टी.वी के HDMI पोर्ट के साथ अटैच कर टी.वी पर पी.सी का अनुभव लिया जा सकता है। इसके अलावा Ubuntu ओएस पर चलने वाली यह कंप्यूटर स्टिक 64 बिट आर्किटेक्चर पर आधारित है।

इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इंटेल कंप्यूटर स्टिक में इंटेल का एटम 1.3Ghz क्वार्ड कोर प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा मैमोरी को 32GB तक बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड स्लाॅट भी दिया गया है। इसकी लांच तारीख के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है मगर Ubuntu ओएस वाली इंटेल कंप्यूटर स्टिक एमेजाॅन, बैस्ट बाॅय और Newegg.com पर उपलब्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News