आईफोन 6 को टक्कर देगा Xperia Z3+

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 02:05 PM (IST)

जालंधरः दुनिया की टॉप इलैक्ट्रॉनिक्स जापानी कंपनी सोनी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia Z3+ का शुभारंभ किया है। फोन का डिजाइन, लुक और फील बिल्कुल अपने प्रीडिसेसर जैसा है लेकिन स्पेक्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। सोनी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 55,990 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन सफ़ेद, काले, कॉपर तथा एक्वा ग्रीन रंगों में उपलब्ध है। 
 
सवाल इस बात पर है कि क्या यह फोन इतना स्टाइलिश और ताकतवर है कि इसके लिए लगभग 56,000 रुपए चुकाई जाए। क्योंकि इस बजट में सोनी एक्सपीरिया जेड3+ की सीधी टक्कर एप्पल आईफोन 6 और सैमसंग गैलेक्सी एस6 जैसे स्मार्टफोन से है। 
 
Sony Xperia Z3+ के फीचर्स :- 
 
Screen -
5.2-इंच की फुल एचडी (1920*1080 पिक्सेल) रेजोल्यूशन वाली ट्राइलुमिनस डिस्प्ले
 
processor-
2.0 गीगाहर्टज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810, 64-बिट प्रोसेसर
 
OS-
एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप
 
camera-
20.7 मैगापिक्सेल का कैमरा तथा 5.1 मैगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा
 
Storage-
3 जीबी रैम के साथ तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
 
Battery-
2930 mAh 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News