Translate service में बेहतरी लाएगा Google, बातचीत का भी हो सकेगा सही अनुवाद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 04:04 PM (IST)

गजट डेस्क, जालंधरः Google के दावे के मुताबिक इसका Translate service हर दिन 100 billion शब्दों का अनुवाद करता है। लेकिन अभी Translate service की कई खामियां हैं। यह लोगों के आकश्मिक बातचीत को सही तरह से अनुवाद नहीं कर सकता।


साथ ही अॉफिस से जुड़े दस्तावेजों का सही अनुवाद भी अभी तक इससे नहीं किया जा सकता। कंपनी के मुताबिक यह अपने अनुवाद को सुधारने के लिए हजारों लोगों के साथ काम कर रही है।


इसने हाल में बातचीत के सही अनुवाद के लिए एक अपडेट भी डाला है जो इसका सही अनुवाद करेगा। अभी तक यह सिर्फ साहित्यिक अनुवाद ही करता रहा है। कंपनी ने अपने Android व iOS apps को भी अपडेट किया है जिससे बातचीत के अनुवाद में बेहतरी आ सके। कंपनी का कहना है कि वह अनुवाद में बेहतरी के लिए अपने 90 भाषा भाषी उपयोगकर्ताओं से भी सहयोग लेता रहेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News