तीन महीने में 14 प्रतिशत घटी मोबाइल फोन की बिक्री

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2015 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्लीः पिछले वर्ष की चौथी तिमाही के मुकाबले चालू वर्ष की पहली तिमाही में मोबाइल फोन की वैश्विक बिक्री 13.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45.50 करोड़ पर आ गई है। 
 
शोध सलाह देने वाली कंपनी काउंटर प्वाइंट रिसर्च की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर वर्ष 2014 की अंतिम तिमाही में 52.70 करोड़ मोबाइल फोन बेचे गये जो वर्ष 2015 की पहली तिमाही में 13.66 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 45.50 करोड़ पर आ गई। पहली तिमाही में बेचे गये हर चार मोबाइल फोन में से तीन स्मार्टफोन हैं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान मोबाइल फोन बिक्री में 23 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी हुई है। चीन में वार्षिक बिक्री में महज चार प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई। तिमाही के दौरान वहां बिक्री में 12 प्रतिशत की गिरावट रही है। इस मामले में भारत का स्थान तीसरा रहा है और उसकी बिक्री फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी की संयुक्त बिक्री से अधिक है। 
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली तिमाही में 4जी स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में 91 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ अमरीकी हाईएंड फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपना वर्चस्व कायम किया है, जबकि सैमसंग एलटीई फोन की बिक्री में 39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सातवें पायदान पर है। इस दौरान 72 प्रतिशत बिक्री बढ़ौतरी के साथ लेनोवो दूसरे, 71 प्रतिशत के साथ श्याओमी तीसरे, 69 प्रतिशत के साथ हुवावेई चौथे और 67 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ ओप्पो पांचवें स्थान पर रही। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News