... तो आपको नहीं मिलेगी फ्री में Windows 10
punjabkesari.in Saturday, May 16, 2015 - 08:14 PM (IST)

साॅफ्टवेयर जायंट माइक्रोसाॅफ्ट इस गर्मियों में Windows 10 को लांच करने वाली है हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि कंपनी इसे कब तक लांच करेगी। परंतु इसके लांच से पहले कंपनी ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। माइक्रोसाॅफ्ट ने यह निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि पायरेटेड विंडोड इस्तेमाल करने वालों को फ्री में Windows 10 का अपडेट उपल्बध नहीं करवाया जाएगा।
विश्व की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी ने पायरेटेड Windows 7 और Windows 8.1 इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को मुफ्त में Windows 10 अपडेट उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव रखा था। परंतु अब पायरेटेड यूजर्स को अपने पीसी या लैपटॅाप पर Windows 10 अपडेट पाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
माइक्रोसाॅफ्ट ने इसके अलावा यह भी कहा है कि हम पायरेटेड विंडोज इस्तेमाल करने वालों के लिए आकर्षक आफर लेकर आएगे, जिसके तहत यूजर अपनी पायरेटेड विंडोज को आधिकारिक संस्करण में बदल सकेंगे, मगर इसके लिए यूजर्स को इंतजार करना पड़ेगा।