माइक्रोसाॅफ्ट ने लांच किया सबसे सस्ता Lumia फोन

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2015 - 12:31 AM (IST)

नई दिल्ली: माइक्रोसाॅफ्ट ने भारत में बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में अपना सबसे सस्ता लुमिया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी ने Lumia 430 को 5,299 रुपए की कीमत पर लांच किया है और यह मार्किट में आने वाले सबसे सस्ते विंडोज फोन में से है। Lumia 430 विंडोज के लेटेस्ट वर्जन 8.1 पर चलता है जो विंडोज 10 पर अपग्रेड हो सकेगा।

Lumia 430 Specifications :-
1. 4 इंच की 480x800 पिक्सेल वाली एलसीडी डिस्प्ले
2. ड्यूल कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर 1.2GHz की स्पीड के साथ
3. 1GB की रैम
4. 8GB की इंटरनल और 128GB की माइक्रो एसडी कार्ड स्टोरेज
5. 2MP मुख्य और 0.3MP फ्रंट कैमरा
6. 1,500mAh की बैटरी
7. 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.0 and GPS के अलावा माइक्रोसाॅफ्ट आॅफिस स्काइप और वन ड्राइव स्टोरेज भी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News