iPhone यूजर्स को जल्द मिलेगा WhatsApp का ये खास फीचर

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2015 - 08:21 PM (IST)

अभी हाल में इस बात की जानकारी सामने आई थी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp iOS पर भी वॅायस कालिंग फीचर को टेस्ट करने में लगा हुआ है। पंरतु अब WhatsApp के सह संस्थापक ने बारे में सब कुछ साफ कर दिया है।

WhatsApp के सह संस्थापक ब्रायन एक्टन ने हाल ही में इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि जल्द ही iOS यूजर्स (आईफोन) को वॅायस कालिंग की सुविधा उपलब्ध करावाई जाएगी। कल हुए फेसबुक के F8 डेवलपर सम्मेलन में उन्होंने पहले कहा कि यह फीचर कुछ हफ्ते में आ जाएगा। परंतु फिर अपने बयान से पलटते हुए कहा कि अभी इस फीचर को आने में कई सप्ताह लगेंगे।

कुछ महीनों से WhatsApp के वॅायस कालिंग फीचर की खबरें सुर्खियों में है। एंड्रायड यूजर्स एपीके फाइल के जरिए इस फीचर को एक्टिवेट भी कर सकते हैं परंतु इसके लिए किसी अन्य यूजर को WhatsApp के जरिए काल करनी होगी जिससे यह फीचर काम कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News