अब मुफ्त मिलेगा माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2015 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस लोगों को अब मुफ्त मिलेगा। कंपनी ने घोषणा की है कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 10 इंच आकार से छोटे उपकरणों के लिए मुफ्त में मिलेगा। इसका मतलब हुआ कि तमाम तरह के मोबाइल फोन, टैबलेट और छोटे स्रक्रीन वाले कंप्यूटरों के लिए यह मुफ्त होगा।

माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसीडेंट कर्क कोनिसबॉउर ने कहा कि 10 इंच से बड़े आकार के टैबलेट प्रोफेशन टैबलेट नहीं होते। माइक्रोसॉफ्ट 10.1 इंच या उससे कम आकार के उपकरण को असली मोबाइल उपकरण मानता है। उसके लिए ही कंपनी ऑफिस मुफ्त देगी। उसके ऊपर के उपकरणो के लिए पैसे देने होंगे।

माइक्रोसॉफ्ट के इस ऑफिस से यूजर नए डाक्यूमेंट बना सकता है, एडिट कर सकता है और उन्हें देख भी सकता है। इसके साथ वह और भी कई तरह के काम कर सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News