आ गया सबसे सस्ता डुअल सिम लुमिया स्मार्टफोन

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2015 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया स्मार्टफोन लुमिया 430 पेश करने की घोषणा की है। यह लुमिया सीरीज का सबसे डुअल सिम स्मार्टफोन होगा। यह कंपनी द्वारा पिछले साल पेश किए गए लुमिया 435 से भी सस्ता होगा।
 
इस फोन का डिजाइन पहले वाले लुमिया फोन से थोड़ा अलग है लेकिन इसके अन्य फीचर्स पहले वालों जैसे ही हैं। यह विंडोज 8.1 आधारित फोन है और इसे विंडोज 10 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 2एमपी का फिक्स्ड कैमरा है लेकिन इसमें फ्लैश नहीं है. इसकी बिक्री अप्रैल से शुरू होगी।
 
लुमिया 430 की खास बातें
* स्क्रीन: 4 इंच (800x480 पिक्सल) एलसीडी डिस्पले
* प्रोसेसर: 1.2 जीएचजेड डुअल कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर
* रैम: 1जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमरी, माइक्रो एसडी कार्ड
* ओएस: विंडोज 8.1 ओएस, लुमिया डेनिम के साथ
* कैमरा: 2एमपी रियर, वीजीए फ्रंट कैमरा
* मोटाई: 10.63 मिमी, वज़न 127 ग्राम
* अन्य फीचर्सः 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
* बैटरीछ 1500 एमएएच, 8.4 घंटे टॉक टाइम
* कीमतः 70 डॉलर (4,380 रुपए)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News