चर्चाओं में Apple का नया iPhone ''6S''

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2015 - 01:06 AM (IST)

नई दिल्ली: सितंबर 2014 में लॅान्च हुआ Apple का iPhone 6 और 6 Plus बेहद लोकप्रिय स्मार्टफोन है। इसके साथ ही इस सितंबर में लॅान्च किए जाने वाले नए iPhone की खबरें भी चर्चाओं में आ रही है। फीचर की बात हो या कुछ नई तकनीक की Apple हर बार अपने iPhone के साथ कुछ नया करती आ रहा है।

माना जा रहा है कि इस साल कंपनी iPhone 6S और iPhone 6S Plus को लांच करेगी। रिपोर्ट के अनुसार Apple iPhone 6S में पहले से दो गुणा रैम देखने को मिलेगा। इसका अर्थ है की iPhone 6S में 2 GB की रैम होगी जो फोन की परफॉरमेंस को ओर बढ़िया बना देगी। iPhone में 2 GB की रैम मल्टीटास्किंग को भी बेहतर बनाने में मदद करेगी।

गौर हो कि Apple ने 2012 में iPhone 5 में 1 GB रैम का अॅाप्शन रखा था और 2013, 2014 में लॅान्च किए iPhone में भी 1 GB की रैम ही देखने को मिली परंतु इस बार इसमें भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा कंपनी iPhone 6S को साथ एप्पल सिम भी लेकर आएगी जैसा कि पिछले साल लांच हुए iPad Air 2 में देखने को मिला था। एप्पल सिम  से नेटवर्क वाहक को बदलने में आसानी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News