इस महीने पूरे भारत में डीलर नेटवर्क बढ़कर 20 शोरूम तक हो जाएगा: सितरॉन

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 06:15 PM (IST)

चेन्नई, तीन जुलाई (भाषा) फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल विनिर्माता सितरॉन ने इस महीने के अंत तक देश भर में शोरूम की संख्या को बढ़ाकर 20 करने की योजना बनाई है।

कंपनी ने रविवार को कहा कि वह अपने नवीनतम बी-खंड के हैचबैक सी3 को पेश करने के लिए तैयार है।

एक बयान के मुताबिक कंपनी ने अपने नए उत्पाद सी3 का अनावरण शहर के माउंट रोड पर नए खुले ला मैसन सितरॉन शोरूम में किया।

इसके अलावा कंपनी के शोरूम चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, विशाखापत्तनम, कालीकट और कोयंबतूर में हैं।
बयान में कहा गया, ‘‘सितरॉन इंडिया का डीलर नेटवर्क जुलाई 2022 तक पूरे भारत में 20 शोरूम तक पहुंच जाएगा।’’
सितरॉन इंडिया के ब्रांड प्रमुख सौरभ वत्स ने कहा, ‘‘हम चेन्नई में ला मैसन सितरॉन की शुरुआत करके उत्साहित हैं और यह शोरूम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि हम अपनी पहली मेनस्ट्रीम कार नई सी3 को पेश करने के लिए तैयार हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News