सैंसेक्स 190.04 अंकों की गिरावट के साथ 26845.81पर बंद

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2015 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः लगातार 6 दिन तेजी दिखाने के बाद आज बाजार में दबाव देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.75 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। आज की कमजोरी में सैंसेक्स 200 अंकों तक लुढ़का, तो निफ्टी 8,130 के नीचे फिसल गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 190 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 26,846 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,129 के स्तर पर बंद हुआ है।
 
आज के कारोबारी सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज, गेल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और सन फार्मा जैसे शेयर 2.7-1.4 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। हालांकि वेदांता, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, हीरो मोटो, बीएचईएल और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयर 2.4-0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
 
मिडकैप शेयरों में एचएमटी, मोतीलाल ओसवाल, वेलस्पन इंडिया, वेलस्पन इंडिया और एफएजी बियरिंग्स सबसे ज्यादा 7.5-3.7 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में संदूर मैंगनीज, कैप्लिन लैब्स, हिंद कम्पोजिट, पोन्नि शुगर्स और ओजस एसेट सबसे ज्यादा 8.9-5.1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News