किकिबिक्स ने तीन लाख डॉलर जुटाएं

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:37 AM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) स्टार्ट-अप कंपनी किकिबिक्स ने मामा अर्थ, प्रिस्टिन केयर, फशिनजा समेत नौ यूनिकॉर्न के संस्थापकों और सह-संस्थापकों से 3,00,000 डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यूनिकॉर्न एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को कहा जाता है।

शुरुआती दौर की उद्यम पूंजी कंपनी ब्लूम वेंचर्स ने इस वित्तपोषण दौर का नेतृत्व किया। इस दौर में अमेरिका की कंपनी एंजेलिस्ट ने भी हिस्सा लिया।

बाल रोग विशेषज्ञ रिद्धि कौर ने 2022 में किकिबिक्स की स्थापना की। यह कंपनी क्रैनबेरी ओट्स, गुड़ चना, रागी मोचा, नारियल, अंजीर और खजूर जैसे स्वादों में कुकीज बनाती है।

कौर ने कहा कि पिछले छह महीनों में कंपनी ने अपने मासिक आय में 10 गुना वृद्धि की। कंपनी पूंजी का उपयोग अधिक उत्पाद श्रेणियों को पेश करने, एक समूह बनाने और देश भर में वितरण केंद्र के विस्तार के लिए करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News