आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में छह प्रतिशत रही

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 05:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल फरवरी में छह प्रतिशत रही। यह पिछले साल इसी माह में 5.9 प्रतिशत वृद्धि के लगभग बराबर है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में इस साल जनवरी में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
कच्चे तेल को छोड़कर बाकी सभी में उत्पादन बढ़ा है। कच्चे तेल का उत्पादन फरवरी में 4.9 प्रतिशत घटा है।

आठ बुनियादी उद्योगों... कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली... की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-फरवरी के दौरान 7.8 प्रतिशत रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 11.1 प्रतिशत थी।

इन बुनियादी उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 40.27 प्रतिशत भारांश है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News