अपडेटर सर्विसेज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 07:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) एकीकृत सुविधा प्रबंधन कंपनी अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (यूडीएस) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1.33 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

इसके अतिरिक्त, कंपनी आईपीओ से पहले 80 करोड़ रुपये तक के नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो निर्गम का आकार घट जायेगा।

निर्गम से जुटाई राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, कारोबारी जरूरतों को पूरा करने और कंपनी कामकाज के लिए किया जायेगा।

कंपनी अपने ग्राहकों को एकीकृत सुविधाएं प्रबंधन सेवाएं मुहैया कराती है।

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News