युवाओं का Digital Gold पर भरोसा: 2025 में 12 टन खरीद, सेबी की चेतावनी के बाद आई सुस्ती

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 04:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में डिजिटल गोल्ड की खरीद में साल 2025 के दौरान जबरदस्त तेजी देखी गई है। जनवरी से नवंबर के बीच निवेशकों ने करीब 12 टन डिजिटल सोना खरीदा, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 50 फीसदी ज्यादा है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक, साल 2024 में डिजिटल गोल्ड की खरीद करीब 8 टन रही थी। इस साल बढ़त की बड़ी वजह युवा निवेशक रहे, जिनमें मिलेनियल्स और जेन Z की हिस्सेदारी 65 फीसदी बताई जा रही है।

सेबी की चेतावनी से नवंबर के बाद मंदी

हालांकि, बाजार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा पिछले महीने डिजिटल गोल्ड को लेकर चेतावनी दिए जाने के बाद नवंबर से इसकी मांग में गिरावट दर्ज की गई। सेबी ने साफ कहा है कि डिजिटल गोल्ड अभी पूरी तरह रेगुलेटेड नहीं है, जिससे निवेशकों को जोखिम हो सकता है।

उद्योग भी चाहता है नियम-कायदे

डिजिटल गोल्ड से जुड़ी कंपनियों और इंडियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IRJA) ने सेबी या रिजर्व बैंक से इस सेक्टर को रेगुलेट करने की मांग की है। इसके लिए एक सेल्फ-रेगुलेटरी बॉडी बनाने की भी तैयारी चल रही है, ताकि नियमों का पालन और ऑडिट सुनिश्चित हो सके।

₹16,670 करोड़ का डिजिटल सोना

मुंबई के ताजा सोने के भाव के हिसाब से, 12 टन 24 कैरेट सोने की कीमत करीब ₹16,670 करोड़ आंकी गई है। डिजिटल गोल्ड के जरिए लोग बिना फिजिकल डिलीवरी के ऑनलाइन सोना खरीद-बेच सकते हैं, और इसकी शुरुआत सिर्फ ₹1 से भी की जा सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News