चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में कोल इंडिया का उत्पादन 14 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 09:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) में 61 करोड़ 97 लाख टन कोयले का उत्पादन किया, जो वर्ष-दर-वर्ष 14.3 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।

इस महारत्न कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 54.2 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।

कोल इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘यह प्रगतिशील लक्ष्य के मुकाबले 100 प्रतिशत उपलब्धि को दर्शाता है। सीआईएल 7.73 करोड़ टन के उत्पादन के साथ, वित्त वर्ष 2022-23 के 70 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य को पार करने की राह पर है।’’
कोयला क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की सभी अनुषंगी कंपनियों ने पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की है।

धनबाद स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने पहले ही 27 फरवरी को 3.2 करोड़ टन के अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को पूरा कर लिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News