औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 6.16 प्रतिशत पर
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 09:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) कुछ खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने से जनवरी में औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 6.16 प्रतिशत पर पहुंच गई।
श्रम मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दिसंबर में औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 5.50 प्रतिशत थी लेकिन जनवरी में कुछ खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने से यह बढ़कर 6.16 प्रतिशत पर पहुंच गई।
जनवरी में खाद्य मुद्रास्फीति भी बढ़कर 5.69 प्रतिशत हो गई जबकि दिसंबर में यह 4.10 प्रतिशत थी। जनवरी, 2022 में यह 6.22 प्रतिशत थी।
श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘जनवरी में सालाना आधार पर खुदरा मुद्रास्फीति 6.16 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.84 प्रतिशत थी।’’
श्रम मंत्रालय के तहत गठित श्रम ब्यूरो की तरफ से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक दिसंबर की तुलना में 0.5 अंक बढ़कर 132.8 अंक पहुंच गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
श्रम मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दिसंबर में औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 5.50 प्रतिशत थी लेकिन जनवरी में कुछ खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने से यह बढ़कर 6.16 प्रतिशत पर पहुंच गई।
जनवरी में खाद्य मुद्रास्फीति भी बढ़कर 5.69 प्रतिशत हो गई जबकि दिसंबर में यह 4.10 प्रतिशत थी। जनवरी, 2022 में यह 6.22 प्रतिशत थी।
श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘जनवरी में सालाना आधार पर खुदरा मुद्रास्फीति 6.16 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.84 प्रतिशत थी।’’
श्रम मंत्रालय के तहत गठित श्रम ब्यूरो की तरफ से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक दिसंबर की तुलना में 0.5 अंक बढ़कर 132.8 अंक पहुंच गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।