राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर रिक्तियां 4.82 लाख के अबतक उच्च स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 10:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर सक्रिय उपलब्घ रिक्तियां सोमवार को 4.82 लाख के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के एनसीएस पोर्टल को जुलाई, 2015 में शुरू किया था। इस पोर्टल के जरिये नौकरी चाहने के इच्छुक पात्र अभ्यार्थी संभावित नियोक्ताओं से संपर्क कर सकते हैं।
एनसीएस इन अभ्यार्थियों की रोजगार की काबिलियत बढ़ाने में भी मदद करता है। ऐसे लोगों को सलाह, व्यावसायिक निर्देशन और कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News