मैक्स हेल्थकेयर का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 229 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 04:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 229 करोड़ रुपये हो गया। मूल्य संशोधन और मरीजों की संख्या सामान्य होने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की अप्रैल-जून तिमाही में 205 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

मैक्स हेल्थकेयर की शुद्ध आय समीक्षाधीन अवधि में बढ़कर 1,393 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,322 करोड़ रुपये थी।

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने बयान में कहा कि तिमाही में सभी परिचालन और वित्तीय मानकों में सुधार हुआ है।





यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News