अडाणी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ दो प्रतिशत गिरकर 214 करोड़ रुपये रहा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 10:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) अडाणी समूह की हरित ऊर्जा कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दो प्रतिशत गिरकर 214 करोड़ रुपये पर आ गया।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में 219 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था। उसके मुनाफे में कमी खर्चों में बढ़ोतरी की वजह से आई है।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,701 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,079 करोड़ रुपये रही थी।

हालांकि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 1,425 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 898 करोड़ रुपये रहा था।

एजीईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत एस जैन ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि नवीनतम प्रौद्योगिकी अपनाकर और विश्लेषण पर आधारित सांगठनिक संरचना के दम पर कंपनी के सौर एवं पवन ऊर्जा कारोबार का प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News