सेबी ने ‘रनिंग’ खाते के निपटान के लिये नए दिशानिर्देश जारी किए

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 09:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को शेयर ब्रोकर के पास पड़े ग्राहकों के कोष वाले ‘रनिंग’ यानी चालू खाते के निपटान के लिये नए दिशानिर्देश जारी किए। ये दिशानिर्देश एक अक्टूबर से प्रभावी होंगे।

दिशानिर्देश के तहत ग्राहकों के ‘रनिंग’ खातों का निपटान कारोबारी सदस्य की तरफ से तिमाही के पहले शुक्रवार को किया जाएगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा कि ग्राहकों के इस प्रकार के खाते में कोष का निपटान अक्टूबर 2022, जनवरी 2023, अप्रैल 2023, जुलाई 2023 के पहले शुक्रवार को किया जाएगा।
अगर पहले शुक्रवार को अवकाश है, तो निपटान उसके पिछले कारोबारी दिवस में होगा।

जिन ग्राहकों ने मासिक निपटान के विकल्प को चुना है, उनके ‘रनिंग’ खातों का निपटान हर महीने के पहले शुक्रवार को होगा।
बाजार की भाषा में, शेयर ब्रोकर के ग्राहकों की पड़ी राशि को उनके बैंक खातों में वापस स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को ‘रनिंग’ खाता निपटान कहा जाता है।
नियमों के तहत शेयर ब्रोकर को ग्राहक की पसंद के अनुसार ‘रनिंग’ खातों के दो निपटान के बीच 30 या 90 दिनों के अंतराल के भीतर कम-से-कम एक बार संबंधित ग्राहक के कारोबार से संबंधित खाते में पड़े अप्रयुक्त कोष उसके बैंक खाते में भेजने जरूरत होती है।

इसके अलावा, अगर ग्राहक ने 30 दिन के अंदर कोई सौदा नहीं किया है, तो कोष को अगले तीन कार्य दिवस में ग्राहक के खाते में भेज दिया जाएगा। भले ही ‘रनिंग’ खाते का निपटान कभी भी किया गया हो।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News