यूटेलसैट, वनवेब का होगा विलय, संयुक्त उद्यम में भारती समूह की सबसे बड़ी हिस्सेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:04 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) फ्रांस की उपग्रह परिचालक कंपनी यूटेलसैट और भारती समूह समर्थित वनवेब के प्रमुख शेयरधारकों ने विलय के लिए एक समझौता किया है।
इस संबंध में मंगलवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि यह समझौता पूरी तरह से शेयरों के लेन-देन के जरिये किया जाएगा। विलय पूरा होने के बाद संयुक्त उद्यम में भारती समूह की सबसे अधिक हिस्सेदारी होगी।
एक बयान के अनुसार, इस सौदे के हिसाब से वनवेब का मूल्यांकन 3.4 अरब डॉलर (27,000 करोड़ रुपये से अधिक) बैठता है।
बयान में कहा गया कि यह समझौता नियामकीय मंजूरी के अधीन है और इसके 2023 की पहली छमाही के अंत में पूरा होने की उम्मीद है।
इससे पहले वनवेब ने इस साल की शुरुआत में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वाणिज्यिक इकाई के साथ भी एक समझौता किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News