एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन जून में 14 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 08:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन जून, 2022 के दौरान लगभग 14 प्रतिशत घटकर 25.7 लाख टन रह गया।
एनएमडीसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि जून, 2021 में इसने 29.8 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था।
कंपनी की पिछले महीने बिक्री सालाना आधार पर 40 प्रतिशत घटकर 19 लाख टन रह गयी। जून, 2021 में इसने 31.8 लाख टन की बिक्री की थी।
एनएमडीसी का जून के दौरान छत्तीसगढ़ में खदानों से उत्पादन 19.4 लाख टन पर स्थिर रहा।

वहीं कर्नाटक की खदानों से इसका उत्पादन गिरकर 6.3 लाख टन रह गया। जून, 2021 में यह 10.4 लाख टन था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News