स्पाइसजेट ने वीजा2फ्लाई के साथ मिलकर ऑनलाइन वीजा सेवा शुरू की

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 06:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) स्पाइसजेट ने ऑनलाइन वीजा मंच वीजा2फ्लाई के साथ मिलकर थाइलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे चुनिंदा देशों की यात्रा करने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन वीजा सेवा शुरू की है।
विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘यह सेवा सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध है, भले ही वे किसी भी एयरलाइन से यात्रा कर रहे हों।’’
कंपनी ने कहा, ‘‘यह सेवा वर्तमान में थाइलैंड, यूएई, बांग्लादेश, श्रीलंका, सिंगापुर, सऊदी अरब, हांगकांग, ब्रिटेन और यूरोप के चुनिंदा देशों की यात्रा के लिए उपलब्ध है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News