हिंदुस्तान कॉपर का बोर्ड ऋणपत्रों से 500 करोड़ रुपये जुटाने पर करेगा विचार

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 08:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) का निदेशक मंडल अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ऋणपत्रों के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

एचसीएल ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि 30 जून को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सुरक्षित या असुरक्षित ऋणपत्र या बांड जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
इसके साथ ही एचसीएल का निदेशक मंडल पात्र संस्थागत आवंटन पद्धति से कोष जुटाने की संभावना पर भी विचार करेगा।
एचसीएल खान मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण वाला सार्वजनिक उपक्रम है। यह देश की एकमात्र एकीकृत तांबा उत्पादक कंपनी है जो तांबे के खनन से लेकर शुद्धिकरण, गलाने, शोधन और परिष्करण तक में संलग्न है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News